रतनपुर पुलिस की तत्परता से मोबाईल टॉवर में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया..

बिलासपुर : आज दिनांक 05.01.2021 को प्रार्थी अखिलेश पटेल निवासी-बनियापारा रतनपुर द्वारा घर ग्राम बारीडीह में लगे रिलांयस मोबाईल टॉवर के स्टोर रूम में लगे AC का कम्परेसर मशीन /तांबा वॉयर/कम्परेसर स्टैण्ड कीमती लगभग 20,000रू. के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर रतनपुर थाना में अपराध क्र. 08/22 धारा-457,380,34 भा.द.वि. एवं का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रतनपुर पुलिस द्वारा चोरी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह द्वारा, प्रधान आरक्षक- प्रवीण पांडेय एवं आरक्षक- धमेन्द्र सूर्यवंशी दीपक मरावी की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया, टीम द्वारा पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चोरी की रिपोर्ट के चंद घंटो में ही 03 आरोपी- आकाश शुक्ला पिता- स्व. हीरा लाल शुक्ला एवं राजेश दास मानिकपुरी पता-पवन दास दोनों निवासी-पुरानी बस्ती करगीरोड कोटा तथा अजित कुमार पोर्ते पिता- कृपाल सिंह पोर्ते साकिन- कुआंजती थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर, को हिरासत में लेकर पुछताछ के दौरान चोरी का AC कम्परेसर मशीन/तांबा वॉयर/कम्परेसर स्टैण्ड कीमती लगभग 20,000रू. एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर क्र. CG 10 EN 2052 कीमती 9000रू. कुल कीमती लगभग 29,000 रू. को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।