रतनपुर : नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

रतनपुर : दिनांक 15/07/2022 को प्रार्थीया नाबालिक थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम धौंरामुड़ा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला यामेश कुमार मरकाम से पिछले 02 वर्ष से दोस्ती है और हमेशा प्रार्थीया से शादी करूंगा कहता रहा और यामेश दिनांक 20/03/2022 से शारीरिक शोषण करता रहा शादी की बात बोलने पर यामेश द्वारा मना किया जा रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के थाना रतनपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो निर्देशन में आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
यामेश कुमार मरकाम पिता सत्यनारायण मरकाम उम्र 20 वर्ष निवासी धौंरामुड़ा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।