छत्तीसगढ़

रतनपुर : धार्मिक स्थल में दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर : प्रार्थी मिर्जा असरफ बेग निवासी करैहापारा रतनपुर जिला बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट कराया कि, हजरत मूसा सरीफ दरगाह जूनाशहर रतनपुर में दान पेटी रखे हुआ है। जिसे साल में दो बार उर्स के पहले व बाद में खोलते हैं। जिसमें से करीबन 35 हजार से 40 हजार रू. के आसपास खोलने पर पैसा निकलता है। दिनांक 02/05/2024 के रात्रि दरमियानी रात को दो अज्ञात व्यक्ति दिवाल फांदकर दरगाह अंदर मे रखे दान पेटी को चोरी कर पैसा निकालकर पेटी को वही छोडकर भाग गये। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु) द्वारा टीम गठित कर, घटना स्थल में लगे सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहे दो अज्ञात चोर का पतासाजी दौरान आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ रघुबीर गोस्वामी व विनय लहरे दोनों निवासी बिलासपुर की होने की जानकारी पर आरोपियों के सकुनत टिकरापारा बिलासपुर व सिरगिट्टी से पकड़कर थाना लाया गया जिनसे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दानपेटी में नगदी 9336 रू. चोरी कराना व पैसों को आपस में बाँटकर खर्च करना बताने से आरोपियों के कब्जे से 300 रूपये व 210 रूपये तथा घटना में उपयोग किये गये स्कूटी हीरो मेस्ट्रो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. राहुल उर्फ रघुवीर गोस्वामी पिता राजेष गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी षिव टाकिज चैक टिकरापारा लिटिल पंजाब ढाबा के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0,

2. विनय कुमार लहरे पिता कन्हैया लहरे उम्र 20 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!