युवती से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सिटी कोतवाली जशपुर के गिरफ्त में..

जशपुर : दिनांक 28.02.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई यह दिनांक 28.02.2022 के प्रातः लगभग 08ः00 बजे व्यवसायी मदन साहू के किराना दुकान में कुछ सामान खरीदने गई थी, उसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर पीड़िता के हाथ को पकड़कर अष्लील हरकत कर छेड़-छाड़ करने लगा, प्रार्थिया किसी तरह हाथ छुड़ाकर अपने चचेरे भाई के मकान में गई एवं घटना के संबंध में परिजनों को बताई। आरोपी द्वारा दिनांक 26.02.2022 से पीड़िता को देखकर अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ करता था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 354 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से आरोपी मदन साहू का पता-तलाष कर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी मदन साहू उम्र 52 साल निवासी विष्णुबगान जशपुर* के विरूद्ध अपराध साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 01.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, आर. 22 नारायण सिंह, आर. 407 यदुनाथ सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।