छत्तीसगढ़मौसम समाचार
मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के इन 18 जिलों में अगले 24 घंटे भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी…

छत्तीसगढ़ : आगामी 24 घंटे में 18 जिलों में चेतावनीमौस विज्ञानी चन्द्रा ने प्रदेश के राहम आयुक्त को पत्र भेजकर प्रदेश के 18 जिलों और उससे लगे क्षेत्रों में भारी से अति भारी होने की चेतावनी दी है, जिसमें प्रदेश के जशपुर, दंतेवाड़ा और उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश होने और प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद,रायपुर, दुर्ग,बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा और बीजापुर व उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आगामी 48 घंटों में प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजार, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम,राजनांदगांव, कोरबा, जशपुर और उससे लगे क्षेत्रों में भारी से अति भारी की संभावना जताई गई है।