छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने चोरी के प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार, भांजा ने मामा के घर से चुराए नगदी रकम…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 20-02-2021 को प्रार्थी आफताब खान पिता लतिफ खान उम्र 30 वर्ष निवासी-आजाद मोहल्ला करबला रोड जशपुर ने थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-02-2021 को उसके घर उसका भांजा मासूक अंसारी पिता इफ्तखार अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी-कंपाउडर गली रहमतनगर सिसई थाना-सिसई जिला-गुमला (झारखण्ड) रात करीब 08-09 बजे के आसपास आया था, उसके घर में ही अलग कमरे में सोया था, घर के गोदरेज आलमारी में रखे करीब 01 लाख 90 हजार रूपये को उसका भांजा मासूक अंसारी के द्वारा आलमारी खोलकर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 457, 380 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान प्रार्थी आफताब खान ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 19-02-2021 को वह अपने छोटे भाई मोख्तार खान को महाजन पैसा देने के लिये डेढ़ लाख रूपये दिया था जिसे वह भूल गया था भूलवश प्रथम सूचना रिपोर्ट में एक लाख नब्बे हजार रूपये लिखवा दिया था किन्तु आलमारी में करीब तीस हजार रूपये था जिसे उसका भांजा मासूक अंसारी चोरी कर ले गया।

विवेचना दौरान दिनांक 25-02-2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी मासूक अंसारी बस स्टैण्ड जशपुर रैन बसेरा के पास देखा गया है, रेड कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपी मासूक अंसारी को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 19-02-2021 को वह अपने मामा आफताब खान के घर रात में 08-09 बजे के करीब गया था और रात में वहीं रूका था, रात करीब 03 बजे के लगभग नींद खुलने पर देखा कि आलमारी खुला हुआ है और उसमें रूपये रखे हुए हैं जिसे वह निकालकर सुबह करीब 05.00बजे मामा के घर से भाग गया, रूपये गिनने पर उसमें 28,000/-रूपये थे जिसमें से 25,000/-रूपये को राॅंची जाकर जुआ में हार गया तथा एक हजार रूपये खाने-पीने में खर्च हो गये। आरोपी के कब्जे से उसके पास उपलब्ध रकम को जप्त कर आरोपी मासूक अंसारी पिता इफ्तखार अंसारी उम्र 18वर्ष निवासी-कंपाउडर गली रहमत नगर सिसई थाना-सिसई जिला-गुमला (झारखण्ड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 25-02-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी कोे पकड़ने में निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक श्री हीरालाल बाघव, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी:- मासूक अंसारी पिता इफ्तखार अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी-कंपाउडर गली रहमतनगर सिसई थाना-सिसई जिला-गुमला (झारखण्ड)
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!