मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट, हीट वेव से 7 की मौत, राहत की खबर, बादल नजदीक, बस्तर में बदलेगा मौसम..
मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. हीट वेव से अब तक रायपुर-बिलासपुर संभाग में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. शुक्रवार को सबसे गर्म रायगढ़ शहर रहा. यहां पारा 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं राजधानी रायपुर का तापमान 46.4, बिलासपुर 46.8, दुर्ग 46.2 और राजनांदगांव 45.7 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें को आने वाले 24 घंटों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. तो वहीं आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. शनिवार को भी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हीट वेव चलने के आसार है.
दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी का बदला समय
दंतेवाड़ा में भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होंगे. गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय को 4 घंटे निर्धारित किया गया है. फिलहाल भीषण गर्मी होने कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है.
बिलासपुर में पक्षियों की मौत
बिलासपुर में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. अब हीट वेव का असर आम लोगों के साथ ही वन्य प्राणी पर भी दिख रहा है.. तेज धूप और लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है. पिछले 3 दिनों से जिले का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है.
21 जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, बलौदाबाजार, सक्ती, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांल, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़, चिरमिी, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं बस्तर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, सुकमा और कोण्डागांव में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 4 जून तक बस्तर में प्री मानसून का असर दिख सकता है.
बिलासपुर मौसम अपडेट : बिलासपुर में आग बरसा रहा सूरज, पारा 46.8 डिग्री, गर्मी से आमजन बेहाल, चल रही गर्म हवा
न्यायधानी में भीषण गर्मी, उमस व लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है। शनि को सूर्यदेव का तेवर और तेज हो गया। मई के आखिरी दिन अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीजन का यह सर्वाधिक तापमान रहा। एक दशक में तीसरी बार है, जब पारा इतना ऊपर चढ़ गया।
बिलासपुर की गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। ऐसी गर्मी बीते छह साल में एक बार भी नहीं पड़ी। एक दशक के भीतर केवल साल 2017 में 23 मई को 49.3 डिग्री सेल्सियस और साल 2015 में 24 मई को 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच कभी भी तापमान इतना अधिक नहीं पहुंचा। इस साल मई की बात करें तो यह सर्वाधिक तापमान रहा। गर्मी का सबसे अधिक असर इसी अंतिम सप्ताह में महसूस हुआ। 28 मई को पारा 46.4 डिग्री उसके बाद 30 मई को भी 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माह के अंतिम दिन गर्मी ने एक नया रिकार्ड बनाया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो गर्मी का असर अभी खत्म होने वाला नहीं है। मानसून के आते तक यह स्थिति बनी रह सकती है। जून के प्रथम पखवाड़े तक धूप का असर तेज रहेगा।
नौतपा पर रिकार्ड गर्मी, कल समाप्त
नौतपा पर इस साल रिकार्ड गर्मी दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी जबरदस्त उछाल दिखा। 29 मई को सीजन की सबसे गर्म रात रही। पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर उतर गया। हालांकि यह स्थिति में ठीक नहीं है। गर्म हवाओं के कारण सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। अस्पतालों मे मरीजों की भीड़ लग रही है। दो जून को नौतपा समाप्त होगा।
कूलर से ठंडी हवा गायब, एसी फेल
शहर में गर्मी का आलम यह है कि कूलर भी गर्म हवा फेंक रहा है। घर में उमस महसूस होने लगी है। दीवारें तप रही हैं। पानी की टंकी तक गर्म हो चुकी है। नल में 24 घंटे पानी मानों उबलकर आ रहा है। दिन के तापमान में वृद्धि के कारण एसी भी ठीक से काम नहीं कर रहा। कमरे के तापमान को नियंत्रित करने के चक्कर में लोड नहीं उठा पा रहा। नतीजा कई घरों में एसी फेल हो चुके हैं।
राहत की खबर, बादल नजदीक
जिस तरह से मई तपा है उसी तरह जून में भी गर्मी का असर तेज रहेगा। मौसम विशेषज्ञ अब्दुल सिराज खान की मानें तो जून में गर्मी प्रथम पखवाड़े तक ही सीमित होगा, क्योंकि मानसून केरल पहुंच गया। मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। वहीं जशपुर व दक्षिण बस्तर में शनिवार को वर्षा रिकार्ड की गई है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो प्री मानसून के पहले आसमान में बादल थोड़ी राहत दे सकते हैं। प्रारंभ में संभावना कम है।
आरेंज अलर्ट, रात में चलेगी गर्म हवा
मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा का कहना है कि बिलासपुर सहित प्रदेश के जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, सक्ती समेत कई जिलों को आरेंज अलर्ट किया गया है। यहां एक शनि की रात से रवि की सुबह साढ़े आठ बजे तक गर्म हवाएं चल सकती हैं। इससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान/शहर अधिकतम न्यूनतम
- बिलासपुर 46.8 30
- पेंड्रारोड 43.8 30
- अंबिकापुर 42.8 29.2
- माना 46.2 31
- जगदलपुर 41.0 28.6
नौतपा का मीटर… तिथि अधिकतम न्यूनतम
- 02 जून — —
- 01 जून — —
- 31 मई 46.8 30
- 30 मई 46.4 30
- 29 मई 45.4 32.4
- 28 मई 46.4 29.6
- 27 मई 43 30.2
- 26 मई 42.4 30.4
- 25 मई 40.4 28