छत्तीसगढ़
मौर्या ढाबा तोरवा में मारपीट बलवा के सभी आरोपी गिरफ्तार, सभी निवासी दर्रीघाट थाना मस्तूरी बिलासपुर…

बिलासपुर : दिनांक 19.10.2022 को रात्रि 11.45 में मौर्या ढाबा तोरवा में दर्री घाट के गोलू तिवारी एवं अन्य लोगो ने मारपीट किया जिसमे प्रार्थी सौरभ मौर्य द्वारा तोरवा थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था सुबह वीडियो देखे जाने पर आरोपी की संख्या 05 थी,,मामले में बलवा एवं गैर जमानती धारा भी लगाई गई है मुख्य आरोपी योगेश उर्फ गोलू तिवारी सहित 01 अपचारी बालक सहित सभी 05 अन्य आरोपी गिरफतार हैं,,घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त की गई है,,
नाम आरोपीगण
01 तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप 28 वर्ष 02बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी उम्र 25 वर्ष 03 अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी 20 वर्ष 04 योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी 33 वर्ष 05 रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप उम्र 22 वर्ष 06 एक अपचारी बालक सभी निवासी दर्रीघाट थाना मस्तूरी बिलासपुर