मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर : ग्राम काडरो थाना बागबहार निवासी प्रार्थी अजय कुमार बेहरा ने दिनांक 02.09.2021 को थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.08.2021 की दरम्यानि रात्रि में इसके मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा इसके दुकान में रखे 03 नग मोबाईल कीमती 31,488 /- रू. एवं नगदी रकम 3000 /- रू. को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी अशोक कुमार नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल कीमती 31,488 /- रू. एवं नगदी रकम 400 /- रू. को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, शेष 2600 को खर्च करना बताया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी अशोक कुमार नाग जाति नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी काडरो फिटिंगपारा थाना बागबहार को आज दिनांक 03.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. जीवन जांगड़े, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे, आर. 782 शंकर बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।