मोटर सायकिल चोर गैंग का पर्दाफाश 16 नग चोरी की मोटरसायकिल बरामद, 6 चोर एवं 4 चोरी की मोटरसायकिल खरीदने वाले गिरफ्तार…

जशपुर : थाना-पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसायकिल चोरी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी जिस पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल(भा.पु.से.) ने संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश कुमार देवांगन तथा थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम को चोरों की पतासाजी कर चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम-पालीडीह का आर्यन यादव, ग्राम-दीवानपुर का राकेश यादव, मंटू नट, शिवम् नट, ग्राम-पतरापाली का अजीत कुजूर, ग्राम-जगड़ा निवासी मिथुन एक्का, रोशन एक्का ये सभी 01 गैंग बनाकर सिलसिलेवार तरीके से मोटरसायकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा ग्राहक ढूंढकर चोरी की मोटरसायकिल को आस-पास के एरिया में खपाते हैं, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना-पत्थलगांव से पुलिस टीम गठित कर संदेहियों को अलग-अलग जगह से दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गैंग बनाकर मोटरसायकिल चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों के निशानदेही पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा 16 नग चोरी की मोटरसायकिल को बरामद किया गया तथा 04 आरोपियों क्रमश: 1. ललित यादव निवासी-दीवानपुर, 2. प्रदीप यादव निवासी-पीठा आमा, 3. देवेन्द्रनाथ सिंह निवासी-घरघोड़ा एवं 4. महावीर सोनवानी निवासी-घरघोड़ा के कब्जे से चोरी की खरीदी गई मोटरसायकिल को बरामद कर उनके विरूद्ध धारा 411 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) 379, 411, 34 भादवि. के तहत कार्यवाही की जा रही है। थाना-पत्थलगांव में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 121/21 धारा 379 भादवि., अपराध क्रमांक 154/21 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 129/21 धारा 379 भादवि., अपराध क्रमांक 164/21 धारा 379 भादवि. में चोरी गये मोटरसायकिल को पत्थलगांव पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पत्थलगांव पुलिस टीम को 5,000/-रूपये नगद ईनाम दिया गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, मोटरसायकल की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम थाना प्रभारी-पत्थलगांव, स0उ0नि0 के.के. साहू, स0उ0नि0 एन.पी.साहू, स0उ0नि0 राजेश यादव, प्रधान आरक्षक नसीरूद्दीन अंसारी, आरक्षक कमलेश वर्मा, तुलसी रात्रे, रमन पाटले, आषीशन टोप्पो, सतीश मिंज, संतोष बेदी, लव कुमार, मुकेश सारथी, प्रवीण केरकेट्टा, सुरेन्द्र यादव, श्यामसुन्दर सिदार का सराहनीय योगदान रहा है।