मुर्गा व्यवासायी को मारपीट कर 11 हजार रू. लूटने वाले आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार..
जशपुर : प्रार्थी मोहम्मद आफताब खान उम्र 35 साल निवासी बिलाईटांगर पत्थलगांव ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुर्गा का व्यवसाय करता है, यह दिनांक 01.09.2021 को मुर्गा बेचकर सीतापुर बाजार से वापस घर आ रहा था, कि बीती रात्रि में करीब 10 -11 बजे लगभग कुमेकेला पुलिया के पास 02 अज्ञात लड़के खड़े थे जो सुनसान होने का फायदा उठाते हुए उसके पास आये और अपने पास रखे चाकू और रॉड दिखाकर प्रार्थी से मारपीट करते हुए उसके जेब में रखे 11000 रूपये को लूट लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 191/21 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पता-तलाष एवं धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर उनके निवास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया एवं उनसे लूटी गई रकम 11000 को आरोपियों से बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपीगण *1- अजीत कुमार चतुर्वेदी उम्र 33 वर्ष एवं 2- रोशन सिंह उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कुमेकेला* थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 03.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उ.नि. ललित सिंह नेगी, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 418 रमन पाटले, आर. 184 परमजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।