मुंगेली पुलिस ने 80 किलो गांजा के साथ 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मुंगेली : दिनांक 27.06.2021 को मुखबीर के जरिये 02 कारों में अवैध मादक पदार्थ गांजा की धन कमाने के उद्देश्य से परिवहन की सूचना होने पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर 02 कार स्वीफ्ट क्रमांक सीजी 10 एव्ही 8173 एवं बे्रजा कार क्रमांक सीजी 10 एवाय 9204 को रोककर तलाशी लेने पर उक्त दोनों कारो में कुल 80 किलो गांजा बरामद हुआ।
अपराध में संलिप्त 02 कार एवं 04 मोबाईल जप्त किया गया तथा 04 आरोपी 01. डेविड भास्कर पिता आदित्य भास्कर उम्र 23 साल सा. पेण्ड्रीकला थाना कुण्डा जिला कबीरधाम, 02. राजू राठौर पिता मानसिंह उम्र 37 साल सा. मंदपुर थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 03. दुर्गेश राठौर पिता उमेलाल उम्र 28 साल सा. कोटकला थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं 04. रवि कुमार राठोर पिता पिता रामलाल सा. गिरवर थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही उक्त चारो आरोपियों को 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये