मालखरौदा : स्टार इंडिया के चैनलो को अवैध एवं एनालॉग मोड पर प्रसारण करने वाला केबल मालिक गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

थाना मालखरौदा – स्टार इंडिया ब्लू आईकन इंवैस्टीगेशन सर्विस के फील्ड आफिसर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 180/21 धारा 37, 51, 63 कापीराईट एक्ट पंजीबद्ध कर खुराना केबल नेटवर्क के मालिक श्याम लाल खुराना को गिरफ्तार गया जो लोकल केबल आपरेटर और मल्टी सिस्टम आपरेटर स्टार इंडिया के चैनलो को अवैध एवं एनालॉग मोड पर स्टार प्लस एवं स्टार भारत का प्रसारण करता था।
आरोपी श्याम लाल खुराना के घर जाकर मौके पर Modulater एवं DTH Box 01 Spec company के 03 नग सिल्वर कलर का Modulater, 02 Conpact company का 01 नग सिल्वर कलर का Modulater, 03 i-Visino company के01 नग सिल्वर कलर का Modulater, 04 NIG company के 01 नग सिल्वर कलर का Modulater, 05 Sharp company के 08 नग काले कलर का Modulater,06 Videocon company के 07 नग सफेद कलर का DTH Box, 07 Videocon company के 02 नग काले कलर का DTH Box, 08 TATS SKY company के 01 नग काला कलर का DTH Box के जरिये स्टार इंडिया के चैनलो को अवैध एवं एनालॉग मोड पर स्टार प्लस एवं स्टार भारत का प्रसारण करना पाया गया जिसे भारत सरकार द्वारा केवल नेटवर्क के माध्यम से प्रसारण बंद किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये