महासमुन्द : IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खेलाते 01आरोपी गिरफ्तार,ऑनलाईन एप्प व फ़ोन माध्यम से लिख रहे थे सट्टा-पट्टी

महासमुन्द : जिलें में आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने की सूचना भी पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला मिली रही थी। जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा पर अंकुश लगाने एवं सट्टा खेलने व खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया है। थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीर लगाकर एवं सायबर सेल की टीम ऑनलाईन सट्टा खिलाने वालो पर नजर रखी हुई है कि दिनांक 08.04.22 को दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बसना कश्यप मेडिकल स्टोर के पास केशव बारीक नामक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आईपीएल का मैच दिल्ली केपिटल एवं लखनउ सुपर ज्यांट्स के बीच 20-20 IPL मैच में ग्राहकों से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा लगवाकर कर धन अर्जन कर रहा है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं मौके पर जाकर कश्यप मेडिकल स्टोर के पास मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर एक व्यक्ति को पकडे जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम केशव बारीक पिता अनिरूध्द बारीक उम्र 40 साल साकिन ग्राम अरेकेल थाना बसना जिसे पूछताछ की गई जो आईपीएल क्रिकेट मैच मे ग्राहको से मोबाईल में सट्टा पट्टी के माध्यम से रकम लगवाना व रकम प्राप्त करना स्वीकार किया । आरोपी के पेश करने पर, 01 नग One Plus कंपनी का मोबाईल ब्लैक कलर की कीमती करीबन 22, 000/- रू एवं 1000 रू नगदी तथा मोबाईल मे लगा हुआ सट्टा पट्टी सहित जप्त किया गया आरोपी केशव बारीक का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा, अनु0अधिकारी (पु) विकास पाटले के निर्देश में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि0 प्रकाश चंद, प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा प्रआर मिनेश धु्रव आर. शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक सिंह, अजय जांगड़े, रवि यादव, हेमंत नायक, डिगीलाल नंद, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।