छत्तीसगढ़

लक्जरी फॉरचुनर कार से भारी मात्रा में सोने/चांदी की आभूषण बरामद……

महासमुन्द : दिनांक 09.10.2023 को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी खरियार रोड,़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फारचुनर कार क्रमांक OD 0 E 9090 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया। कार में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (01) शंषुराम पटेल पिता माधव पटेल उम्र 40 वर्ष, सा0 अमठा, थाना केलामुण्डा जिला कलाहांडी, उड़ीसा तथा बगल में बैठे व्यक्ति (02) ब्रजमोहन पिता देवराज मेहर उम्र 48 वर्ष, सा0 राजाखरियार, थाना राजा खरियार, जिला नुआपाड़ा, उड़ीसा तीसरा वाहन के बीच में बैठे व्यक्ति अपना नाम (03) मलय कुमार पिता नलीनी रंजन पण्डा उम्र 51 वर्ष, ग्राम चार बहाल, थाना जुनागढ़ जिला कालाहंडी, उड़ीसा का रहने वाले है। जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग रखा हुआ मिला।

इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिक्की में सफेद रंग की झोला एवं सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में जिसमें सील बंद एवं ताला लगा हुआ मिला जिसे खोल कर चेक करने पर भारी मात्रा में सोना व चादी के टूटा फूटा आभूषण एवं नगदी रकम 100000 रूपये मिला। प्लास्टिक बोरी में कुल 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी जिसकी किमत 4000000 रूपये का पाया गया। टीम के द्वारा 03 व्यक्तियों को पुछताछ हेतु थाना लाया गया, मलय कुमार पण्डा को चांदी एवं सोना के जेवरात के संबंध में वैध कागजात पेष करने नोटिस दिया गया जो नोटिस के पीछे में मलय कुमार द्वारा जेवर के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लेख किया गया। उक्त सोने/चांदी के टूटे भूटे एवं पुरानी इस्तमाली आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार मलय कुमार पण्डा नें बताया कि ओडिशा से खरीदी एवं बिक्री कर रायपुर जाना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण भी संदिग्ध था। सोने/चांदी की टूटे भूटे एवं पुरानी इस्तमाली आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 912 ग्राम सोना का जेवरात पुरानी टूट-फुट एवं कुल 11.149 कि.ग्रा. चांदी जुमला कीमती 4000000 रूपये जप्त कर थाना कोमाखान में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। संदिग्ध व्यक्ति:-(01) शंषुराम पटेल पिता माधव पटेल उम्र 40 वर्ष, सा0 अमठा, थाना केलामुण्डा जिला कलाहांडी, उड़ीसा।

(02) ब्रजमोहन पिता देवराज मेहर उम्र 48 वर्ष, सा0 राजाखरियार, थाना राजा खरियार, जिला नुआपाड़ा, उड़ीसा

(03) मलय कुमार पिता नलीनी रंजन पण्डा उम्र 51 वर्ष, ग्राम चार बहाल, थाना जुनागढ़ जिला कालाहंडी, उड़ीसाजप्त सामग्री:-

01. 912 ग्राम सोना एवं 11.149 कि.ग्रा. चांदी कीमती 4000000 रूपये।

जुमला कीमती 4000000 (चालीस लाख) रूपयें।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!