महासमुंद : पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही भाठांगांव रायपुर से वाहन स्कूटी चोरी कर बेचने के फिराक में एक आरोपी गिरफ्तार…..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद : आज दिनांक 25/05/2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिसका हुलिया रंग सांवला काला शर्ट नीला पेंट जींस पहना हुआ है जो कृषि उपज मंडी के सामने बागबाहरा के पास चोरी के स्कूटी को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मंडी के सामने पहुंचकर घेराबंदी किया जहां एक व्यक्ति को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम देवदत्त दुबे पिता रामदत्त दुबे उम्र 24 साल साकिन कुशालपुर मलसाय तालब के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिसके पास एक पुरानी इस्तेंमाली सफेद रंग का होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्रमांक CG 04 KE 3986 जिसका चेचिस नं0 ME4JC447JC8183349 एवं इंजन नं0 JC44E2274165 कीमती करीबन 40,000 रुपये मिला । संदेही से उक्त वाहन के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 22.05.21 को भाठांगांव रायपुर से चोरी करना बताया।
संदेही को स्कुटी का कागजात पेश करने धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना लिखित में दिया। आरोपी के पास से एक पुरानी इस्तेंमाली सफेद रंग का होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्रमांक सीजी CG 04 KE 3986 कीमती करीबन 40,000 रुपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जाा पुलिस में लिया गया। आरोपी से जप्त स्कुटी संम्पति का चोरी का होने से माकुल संदेह होने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4) जा0फौ0 तथा 379 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने एवं आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत समय सदर मे गिरफ्तार कर थाना बागबाहरा में इस्तगासा क्रमांक 02/2021 धारा 41(1+4) जा0फौ0 तथा 379 भादवि का इस्तगासा कायम कर विवेचना में लिया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक 155 राजेश मिश्रा, आरक्षक एकलब्य बैंस का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये