महासमुंद जिले के नये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण किया गया, थाना व चौकी प्रभारियों की ली बैठक..
महासमुंद :- दिनांक 05-07-2021 को महासमुंद जिले के नये पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल (भा.पु.से.) जिला पुलिस कार्यालय महासमुंद पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमति मेघा टेम्भूरकर साहू सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना /चौकी प्रभारियो ने नये पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ से किया स्वागत।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया, इसके बाद बारी-बारी, जिले में अपराध की प्रकृति एवं गंभीर अपराधों के बारे में जानकारी, कानून-व्यवस्था की स्थिति, जिले के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ नक्सल गतिविधियों की भी जानकारी ली गई।
तत्पश्चात नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने महासमुंद पुलिस की आगे की कार्यशैली हेतु उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा की जिले में अपराध नियंत्रण, जन सेवा एवं सुरक्षा व फरियादी को तत्काल रिस्पाॅंस हमारी प्राथमिकता होगी। इस समय जिले के पुलिस अधिकारी श्रीमति मेघा टेम्भूरकर साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद ,श्री नारद कुमार सूर्यवंशी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , श्री पुपलेश पात्रे एसडीओपी पिथौरा, सुश्री लितेश सिंह एसडीओपी बागबाहरा , श्री विकाश पाटले एसडीओपी सरायपाली ,रक्षित निरीक्षक श्री नितिश आर. नायर एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी व पुलिस कार्यालय महासमुंद के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे ।