छत्तीसगढ़
महासमुंद : अवैध मादक पदार्थ गांजा की अवैध परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही..

महासमुंद : थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की एक व्यक्ति बिना नंबर बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से रायगढ़ की ओर आ रहा हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर रायगढ़ रोड झिलमिला चौक सरायपाली पर संदिग्ध आ रहे बिना नंबर बोलेरो पिकअप को रोक कर तलाशी लिये एवं पूछताछ किये जो अपना नाम मोहम्मद अर्शद खान पिता मोहम्मद इशहक खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 1 बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 03 अलग-अलग सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखें 59 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कीमती 1180000 रूपये 01एक नग मोबाईल व बोलेरो पिकअप जप्त किया गया