महासमुंद : अवैध कबाड़ पर सरायपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही लाखो के अवैध कबाड़ के साथ 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
महासमुंद : दिनांक 26/06/2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की एक ट्रक क्रमांक CG 04DM2081 अवैध लोहे की चोरी का कबाड़ सामान लेकर उड़ीसा से रायपुर की ओर आ रही है की सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर NH 53 बैतारी के पास गए जहा चेकिंग के दौरान कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक आया जिसे रोककर ड्राइवर से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजाराम मिश्रा पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 32 वर्ष साकिंन आदर्शपारा सुतामिल के पास बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा का होना बताया तलाशी लेने पर अवैध रूप से चोरी का लोहे का कबाड़ सामान पुरानी कार ट्रैक्टर ट्रक का कटा हुआ बॉडी इंजन गेट टंकी व अन्य लोहे का जंग लगा हुआ सामान होना पाया गया जिसका कागजात पूछने पर कोई सही कागजात पेश ना कर पाने पर अवैध कबाड़ का सामान व ट्रक समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 10/2022 , 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक चंद्रशेखर साहू मानवेंद्र ढिढी स्टाफ का योगदान रहा
जप्त =(1) वाहन ट्रक क्र.CG04DM=2081 जिस पर लोहे का स्क्रैब कटा हुआ लोड है माल सहित ट्रक की कुल वजन 26240 (छब्बीस हजार दो सौ चालीस रुपए)किलोग्राम गाड़ी का कुल वजन 8000 किलोग्राम स्क्रैब का वजन 18240किलोग्राम कीमत 1003200(दस लाख तीन हज़ार दो सौ रूपए) रूपए व खाली ट्रक की कीमत 1000000 रूपए(दस लाख रुपय) कुल कीमती 2003200 रूपए(बीस लाख तीन हज़ार दो सौ रूपए)