छत्तीसगढ़
मस्तूरी : देशी प्लेन शराब अवैध रूप मोटर सायकल से परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार….
मस्तूरी : तहसील ऑफिस के पीछे नहर किनारे पहुचकर घेराबंदी किया गया जहां पर आरोपी रघु रात्रे पिता रामायण रात्रे अपनी मोटर सायकल क्र CG 10 HF 2432 से अवैध रूप से देशी प्लेन शराब 90 पाव शीशी में परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी से उक्त शराब के संबंध मे वेध कागजात पेश करने कहने पर कोइ कागजात नही होना बताने पर सभी शराब को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर 90 पाव देशी प्लेन शराब जिसकी कुल मात्रा 16.200 लीटर कीमती 7200 को जप्त कर आरोपी को गिर.कर आज दिनांक 21.01.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। नाम आरोपी :- रघु रात्रे पिता रामायण रात्रे उम्र 24 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ० ग०)