छत्तीसगढ़
मस्तूरी : अवैध शराब पर कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जप्त…
मस्तूरी : मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लावर मौहार भाठा के मदन खुटे अपने घर के पीछे बाडी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु छिपा कर रखा है मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी मदन खुटे पिता गंगा प्रसाद खुंटे उम्र 32 सालसाकिन ग्राम लावर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के कब्जे से तीन नग अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनॉक 24.03.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
नाम आरोपी – मदन खुटे पिता गंगा प्रसाद खुटे उम्र 32 साल साकिन ग्राम लावर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.।