मस्तूरी : अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही, 80 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब व नगदी रकम जप्त….
मस्तूरी :- मल्हार प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे के द्वारा पुसकें के द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु तत्काल टीम गठित कर पतासाजी हेतु अलग अलग स्थानों पर मुखबिर तैनात किया गया था इसी कड़ी में जरिये मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम बिनेका निवासी करन सोनी अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है ,रखा हैं मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुसकें प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे टीम के साथ मौके पर रवाना होकर ग्राम बिनेका में घेराबंदी कर पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम करन सोनी पिता पुण्टु बताया जिसके घर कोठा की तलाशी लेने पर 08 नाग प्लास्टिक के डिब्बा में कुल 80 लीटर हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब जुमला किमती 18000 रू व आरोपी के हाफपेंट के दाहिना जेब से नगदी बिकी रकम 300 रू बिक्री रकम मिलने पर आरोपी को शराब रखने बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु नोटिस तामिल किया गया जो आरोपी के द्वारा कोई वैध कागजात लाईसेंस पेश नहीं करने पर आरोपी से हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब कुल 80 लीटर कीमती 18000 रु व बिक्री रकम 300 रु जुमला 18300 रू जप्त कर आरोपी को विधिवत दिनांक 09.10.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी :- करन सोनी पिता पुण्टु सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिनेका मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग