मस्तुरी : पूर्व सरपंच एनडीपीएस एक्ट में जेल जाने पर सरपंच पद रिक्त होने से वैकल्पिक चुनाव से आरोपीयों द्वारा जीते प्रत्यासी के पक्ष पर वोट देने वाले के साथ मारपीट करने वाले आरोपी भेजे गये जेल…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मस्तुरी जिला बिलासपुर दिनांक 22.03.2021 को प्रार्थीयां परमेश्वरी सोनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 22.03.2021 को सरपंच पद का चुनाव था जिसमें पूर्व सरपंच के रिस्तेदार लक्ष्मीनारायण प्रत्यासी थी जो चुनाव हार गया तथा अनिता खांडेकर जीत गयी इसी कारण आरोपीगण एक राय होकर प्रार्थीया व उसके परिवार के लोगो के साथ मारपीट किये थे वोट दुसरे को दिये इसी लिए हारे हैं रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की गयी घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे जिन्हें दिनांक 06.04.2021 को गिर. किया गया तथा माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय आदेश बाद आरोपीयों को जेल भेजा गया।
आरोपियों के नाम
1. जितेनद्र साहू पिता फत्तेराम साहू उम 27 साल
2. बिरेन्द्र साहू पिता फत्तेराम साहू उम 24 साल
3. उमेन्द्र साहू पिता फत्तेराम साहू उम 21 साल
4. पप्पू वस्त्रकार पिता मातादीन वस्त्रकार उम 29 साल सभी निवासी पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये