छत्तीसगढ़
मल्हार : अवैध रूप से शराब रखने वाले 01 आरोपी मल्हार पुलिस के गिरफ्त में….

मल्हार : मुखबिर सूचना पर मल्हार पुलिस टीम द्वारा पचपेड़ी रोड़ मल्हार के पास आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब 35 पाव, एवं एक सायकल को जप्त किया गया। आरोपी
के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी – 01. सीताराम बर्मन पिता स्वर्गीय सेवक दास बर्मन उम्र 59 साल निवासी बहतरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपर।