खैरागढ़ : राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।
विष्णु सरकार को बधाई। केंद्र ने तो 2183 रुपये धान का दिया है लेकिन इन्होंने 3100 रुपये भुगतान किया और 2 साल का बकाया बोनस भी देने का काम किया है। भूपेश कका की सरकार में नक्सल के खिलाफ आंदोलन कम हो गया। विष्णु, विजय की सरकार के नेतृत्व में 56 नक्सलवादियों को मार गिराया, 150 गिरफ्तार हुए, 250 सरेंडर कर दिए। मोदी जी ने नक्सल को देश से समाप्त किया, सिर्फ कुछ छत्तीसगढ़ में बचा है। तीसरे कार्यकाल में वो भी खत्म कर देेंगे।
मोदी जी को दो बार पीएम बनाया, छत्तीसगढ़ को बहुत आगे बढ़ाया, तीसरी बार बनाओ छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे। महादेव ऐप से पूरे देश में लोग भूपेश कका को जानते हैं, अभी अभी इस राज्य की जनता ने इनको करारी हार दी है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में जनता ने सबसे बड़ी विजय हमारे विष्णु देव साय जी को बहुमत देने का काम किया है।