भाटापारा : रात्रि गश्त में तैनात पुलिस बल द्वारा प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल..
भाटापारा : दिनांक 24.05.2022 को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस उपनिरीक्षक रोशन राजपूत के नेतृत्व में ग्राम तरेंगा के पास रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थी। इसी बीच उन्हें सूचना मिली की ग्राम तरेंगा में एक महिला प्रसव पीड़ा से अत्यंत व्याकुल है। अत्यधिक रात्रि हो जाने एवं भाटापारा अस्पताल ले जाने के लिए वाहन अथवा एंबुलेंस की तत्काल में व्यवस्था ना होने से महिला के परिवार जन भी बहुत परेशान है। इस स्थिति का पता चलने पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस बल तत्काल पीड़ित परिवार के घर पहुंची। ग्रामीण पुलिस द्वारा बिना कोई समय गवाएं थाना के वाहन से तत्काल महिला को सकुशल डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में भर्ती कराया गया। इस बीच पूरे समय भाटापारा ग्रामीण पुलिस का बल अन्य किसी भी प्रकार के सहयोग एवं सहायता के लिए इस परिवार के साथ रहा।