बीजापुर : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 01 माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष, गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 04.03.2021 को थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना भैरमगढ़ का बल तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी ।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 04.03.2021 को तोयनार से माओवादी जग्गु हेमला उर्फ जोगा उर्फ चीनू पिता बुच्चा हेमला उम्र 40 वर्ष निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर(जनताना सरकार अध्यक्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा गया । गिरफ्तार माओवादी थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.12.2002 को तालनार स्थित पंचायत भवन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल, दिनांक 15.3.2003 को पाटलीगुड़ा नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल, दिनांक 01.12.2003 को बेचापाल मतदान केन्द्र से वोटिंग मशीन एवं कागजात की लूट में शामिल, दिनांक 29.06.2006 को ग्रामीण पोयामी जयराम साकिन केतुलनार की गुप्ती से मारकर हत्या एवं 42400/- की लूट में शामिल, दिनांक 27.03.2007 को राहत शिवर सलवा जुडुम कैम्प में निवासरत मुन्ना कुजाम की चेरली में धारदार हथियार से हत्या, दिनांक 23.07.2007 को फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की टंगिया से मारकर हत्या मे शामिल, दिनांक 07.12.2007 को नयापारा केतुलनार निवासी हेमला मंगु के घर से मुर्गा, मुर्गी, मवेशी सहित कुल 50000/- की लूट जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा है । इसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, डकैती, बल्वा की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध है । गिरफ्तार माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय होकर कार्यरत है, इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30 हजार एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 12 हजार के ईनाम उद्घोषित है ।
गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना मिरतुर कुल 54 स्थाई वारंट भी लंबित था । गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय पेश किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये