बीजापुर : माओवादी प्लाटून नम्बर 13 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर का आत्मसमर्पण…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बीजापुर :- बस्तर रेंज मे चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के भैरगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 13 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर में कार्यरत माओवादी लक्ष्मण हेमला पिता स्व0दुला हेमला उम्र 25 वर्ष निवासी पटेलपारा पोंजेर थाना बीजापुर आज दिनांक 16.11..2020 को पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु श्री कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप, कमाण्डेंट 85 वी वाहिनी यादवेन्द्र सिहं के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पित माओवादी लक्ष्मण हेमला के उपर माओवादी संगठन में धारित पद पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत् रू 3.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
वर्ष 2012 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप भर्ती हुआ । वर्ष 2018 से प्लाटून नम्बर 13 में सेक्शन डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्य कर रहा है । संगठन में .303 रायफल धारित करता था ।
फरवरी 2013 को मेटापाल के पहाड़ में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
मार्च 2013 को पुसनार जंगल मे पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
जून 2013 में नेरली घाट मे पुलिस की वाहन पर हमला करने में शामिल
जुलाई 2015 को जप्पेमरका में पुलिस पार्टी पर हमला में शामिल जिसमें 02 जवान शहीद हुये थे
फरवरी 2017 को बैलाडीला माईंस से बारूद लूटने की घटना में शामिल
वर्ष 2018 में रेडडी सुरक्षा बलों का राशन सामग्री लूट की घटना में शामिल
उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000.00 (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये