बिल्हा : दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे……

बिल्हा : दिनांक 20.12.2022 को प्रार्थिया/पीडिता द्वारा थाना बिल्हा में आरोपी विजय कुमार कौशिक पिता स्व सुखराम कौशिक उम्र 52 साल निवासी रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ0ग0) के विरूद्ध आंगन बाडी में नौकरी लगवा देने एवं शादी करने का प्रलोभन देकर 5 सालों तक जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
दौरान विवेचना आरोपी कि पतासाजी की जा रही थी जो कायमी दिनांक के पूर्व से फरार था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपी की धर पकड करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरे के नेतृत्व में थाना बिल्हा से टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आज दिनांक 06.02.2023 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- विजय कुमार कौशिक पिता स्व सुखराम कौशिक उम्र 52 साल निवासी रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ0ग0)