बिलासपुर : 15 वर्षीय नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..

बिलासपुर :- प्रार्थिया ने दिनांक 14.09.2022 को रिपोर्ट लिखाई कि जब वह मिट्टी में गई थी और घर के अन्य सदस्य काम पर घर से बाहर गये थे।तब प्रार्थिया की मां एवं बेटी घर पर थी और शाम को 06.00 बजे घर वापस आयी तो घर में मेरी बेटी नहीं थी, तो मैं मां से पूछी तो वह बताई कि, दोपहर के लगभग 01.00 बजे से घर में नहीं है। आस-पास परिजनों, रिस्तेदारों एवं पड़ोसियों से पतासाजी की कोई जानकारी नहीं मिली।
मेरी नाबालिक बेटी को दिनांक 13/09/2022 के दोपहर 01.00 बजे मेरे घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 49/2022 कायम किया जाकर एवं अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 भादंवि. पंजीबद्ध किया विवेचना में लिया गया , प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. श्रीमती पारुल माथुर द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित करने पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो संदेही आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुकछिप रहा था, जिसे मुखबिर सूचना एवं सायबर लोकेशन के मदद से अपह्रता को आरोपी के साथ कबीर नगर अटल आवास टाटीबंध रायपुर से बरामद कर थाना लाया गया, और अपहृत बालिका के कथन से प्रकरण में धारा 366,376,आईपीसी और 4,6 पास्को एक्ट जोड़ा गया है,आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।