बिलासपुर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार, 20 लीटर शराब जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 15.04.2021 को रतनपुर थाना में जरिये मुखबिर के पुलिस को सूचना मिली थी की एक मोटर सायकल क्र. CG 10 EE 2411 में रतनपुर के ही संदीप गोंड़ एवं अमित उर्फ विनित वैष्णव नामक व्यक्ति केंदा की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे है, मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर श्री हरविंदर सिंह द्वारा , सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह , आरक्षक रामलाल सोनवानी, कृष्ण कुमार मार्को की टीम गठित कर विधिवत् कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जाने पर टीम द्वारा अशोक विहार गांधीनगर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी- अमित उर्फ विनित वैष्णव और संदीप गोंड़ के कब्जे से 20 लीटर हाथभटठी का बना देशी महुआ शराब कीमती लगभग 4000रू. एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डिलक्स क्र. CG 10 EE 2411 को जप्त कर आरोपियों द्वारा संयुक्त रूप से शराब परिवहन करते अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये