बिलासपुर : हत्या का षडयंत्र करने, फिरौती व आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता..

बिलासपुर : थाना सरकंडा में बंगालीपारा गली नंबर 3 से विवेचना के तहत पूर्व में आरोपी सुमेश कश्यप तथा किशन कश्यप को एक नग कट्टा एवम 2 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो पूछताछ पर अपने साथी किशन कश्यप, रॉकी उर्फ करन कश्यप एवम कुंदन सागर के साथ मिलकर ग्राम गिधौरी के मोंटी कश्यप से पूर्व मारपीट के विवाद पर हत्या करने की योजना बनाते पाए जाने पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1371/21, धारा 115, 120 बी भा.द.वि. पंजीबद्ध कर सुमेश कश्यप तथा किशन कश्यप को गिरफ्तार किया जा चुका है वही उनका साथी रॉकी उर्फ करन कश्यप और कुंदन सागर दो साथी के पकड़े जाने की सूचना पाकर फरार हो गया था,
आज मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व फरार आरोपी रॉकी उर्फ करन कश्यप अशोक नगर में घूम रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर आरोपी की घेराबंदी की गई जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया, थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि वह उड़ीसा में छुपा था और फिर उड़ीसा भागने के फिराक में था, जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी, उ नि मनोज पटेल तथा आरक्षक प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप,सोनू पाल तथा तदबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।