बिलासपुर : सुपारी किलिंग हत्या करने की सुपारी देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, मामले के दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी विकास कुमार सूर्यवंशी पिता भागवत प्रसाद उम्र 23 वर्ष पता घुरू थाना सकरी जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.03.2021 को शाकिर शेख जिससे प्रार्थी पूर्व से परिचित था प्रार्थी को शेख शाकिर द्वारा प्रार्थी के घर उपस्थित आकर सूचित किया कि मोबाईल नंबर 7024668203 की धारक एक लडकी है जो आपको जान से मारने के लिये सुपारी देने किलर की खोज कर रही है जिसके संबंध में मुझे भी आपका फोटो एवं मोटरसायकल का फोटो दिखाकर मारने का प्रस्ताव दी थी एवं काम के एवज में दस लाख रूप्ये की पेशकश भी की थी जो शेख शाकिर द्वारा अपने पूर्व परिचित प्रार्थी को घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी बताकर अपने जान की रक्षा करने एवं पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी देने हेतु हिदायत दिया था परंतु प्रार्थी शुरू में घटना को गंभीरता से नही लिया परंतु घर परिवार एवं रिश्तेदारों से चर्चा उपरांत मामले की गंभीरता को देखते हुए
आज दिनांक 05.04.2021 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थान सकरी पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 115 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी महिला ज्योति धाकर को शेख शाकिर से फोन कराकर मंगला चौक बुलाया गया तथा घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर थाना उपस्थित आकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 05.04.2021 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया था एवं प्रकरण में प्रार्थी के सौतेला भाई आरोपी गोपीचंद सूर्यवंशी के कहने पर ही आरोपिया ज्योति धाकर द्वारा प्रार्थी को मारने हेतु षडयंत्र रचा था।
अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत आरोपी गोपीचंद सूर्यवंशी लगातार अपने सकूनत से फरार होकर पुलिस से लूक-छिप जिसे थाना सकरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आत दिनांक 27.05.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया।
प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक,उनि मनोज नायक,अजय वारे (साईबर सेल) प्रधान आर राजेश्वर क्षत्री,आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक सतीष यादव, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी ,विवेक चंदेल,की विशेष भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये