बिलासपुर : सिरगिटटी पुलिस द्वारा अवैध रूप से लोहा के खरीदारी करने वाले कबाडी के विरूद्ध कार्यवाही 04 टन 20 किलो किमती 85,000/ का लोहे स्केप एवं वाहनों के कटे हुये पार्टस जप्त..
बिलासपुर :- थाना सिरगटटी क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशात अग्रवाल द्वारा चोरी करने वाले आरोपीयों को तत्काल पकडकर कार्यवाही करने आदेश प्राप्त हुआ, आदेश के परिपालन में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशन में सीएसपी सिटी कोतवाली निमेश बरैया के निर्देशन में सूचना के आधार पर टीम गठित कर दबिश दिया गया जहां पर मौके पर आरोपी मोहम्मद इकबाल मेमन पिता स्वयं अब्दुल हफीज मेमन उम्र52 वर्ष सा. खपरगंज वार्ड क. 27
थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आरोपी के यार्ड में दबिश दी गई जहां पर तलाशी लेने पर 04 टन 20 किलो लोहे का स्केप एवं वाहनों के पार्टस एवं अन्य लोहे का सामान मिला जिसे रखने के संबंध धारा-91 जा.फौ. की नोटिश देकर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो किसी प्रकार का वैद्य दस्तावेज पेश नही किया जिस पर चोरी की मशरूका होने के संदेह पर आरोपी से सक्षम गवाहन के जप्त किया गया एवं आरोपी को गिर. कर
थाना सिरगिट्टी में इस्त.क. 08/2020 धारा-41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का कायम कर आरोपी मोहम्मद इकबाल मेमन पिता स्वयं अब्दुल हफीज मेमन उम्र- 52 वर्ष सा. खपरगंज वार्ड क. 27 थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के विरूद्ध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये