बिलासपुर : सिरगिटटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में डण्डा दिखाकर रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी जयंत जोशी पिता लक्ष्मी नारायण जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी मर्राकोना थाना सरगांव जिला मुगेली हाल मुकाम परिजात कैस्टल एच.आई.जी. 16 रिंग रोड 2 थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर मो.नं. 8827963096 के द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुलतः मर्राकोना (सरगांव) जिला मुंगेली का निवासी है, परिजात कैस्टल एच.आई.जी. 16 रिंग रोड 2 थाना सिविल लाईन बिलासपुर में किराये के मकान में रहकर डी.पी. विप्र महाविद्यालय में बी.ए. की पढाई कर रहा है।
दिनांक 06.06.2021 के रात्रि में अपने मोटर सायकल टी.व्ही.एस. अपाचे से अपने दोस्त सुमित दास मानिकपुरी को लेकर श्री रमणी अस्पताल अमेरी रोड बिलासपुर जहां उसकी नानी को ईलाज हेतु भर्ती किये है खाना पहुंचाने गया था, खाना पहुंचाकर वापस आते समय दिनांक 06-07.06.2021 रात्रि करीबन 12::00-01:00 बजे दोस्त हरिश सिंह से मिलने यदुनंदन नगर तिफरा जा रहे थे रास्ते में पानी टंकी यदुनंदन नगर के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल को रोड में खड़ा कर डण्डा दिखाकर प्रार्थी के मोटर सायकल को रोकने लगे तब प्रार्थी अपने मोटर सायकल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो दोनो व्यक्ति डण्डा से प्रार्थी को मारने लगे प्रार्थी अपने मोटर सायकल खडाकर डर से भागने लगा तब दोनो व्यक्ति प्रार्थी को अपने मोटर सायकल से करीबन 300 मीटर तक दौडाये, भागते हुये प्रार्थी का पैर नाली में आ जाने से वह गिर गया जिससे दोनों व्यक्ति प्रार्थी के पॉकिट में हाथ डालकर उसके रेडमी नोट-9, मोबाईल किमती 12,000 रूपये को निकाल पाये थे कि उसके साथी मौके से मोटर सायकल को लेकर रोड तरफ भगा था वह पुलिस वाहन को सुचना दिया जिससे मौके पर पुलिस आयी जिसे देखकर दोनो व्यक्ति अपने मोटर साकयल लेकर भागने लगे जिसे पुलिस वाले मोटर सायकल सहित पकडे मौके में दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को अपना नाम मोनू त्रिपाठी, विक्रम पात्रे यदुनंदन नगर निवासी बताये, दोनों व्यक्तियों को मोटर सायकल तथा प्रार्थी से लूटे मोबाईल रेडमी नोट-9 किमती 12,000 को थाना लेकर चले गये कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्व धारा 394 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई, आरोपी 01. अनुपम उर्फ मोनू त्रिपाठी पिता स्व. राम लखन त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर तिफरा एवं 02. विक्रम पात्रे पिता बजरंग पात्रे उम्र उम्र 24 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर तिफरा को उनके मेमोरण्डम कथन के आधार लूट की गई मोबाईल रेडमी नोट-9 किमती 12,000 को विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह,
उपनिरीक्षक अशोक दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया आरक्षक सुमंत कश्यप की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये