छत्तीसगढ़
बिलासपुर : साली से छेड़खानी करने वाला आरोपी जीजा पुलिस की गिरफ्त में…
बिलासपुर : दिनांक 22.11.2023 को पीडिता द्वारा थाना तोरवा में उसके जीजा संजीव कुमार यादव उर्फ बबला द्वारा छेडखानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 606 / 2023 धारा 354, 354 क भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी की लगातार पता तलाश महज 05 घंटो के भीतर आरोपी संजीव कुमार यादव को पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफतार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है
नाम आरोपीः– 1. संजीव कुमार यादव उर्फ बबला पिता जीवन लाल यादव उम्र 45 साल साकिन पुराना बस्ती तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग.