छत्तीसगढ़
बिलासपुर : समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने वाले 6 कर्मचारियों को नोटिस
बिलासपुर 14 फरवरी 2022कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम जयश्री जैन ने सप्ताह के शुरू दिन आज जिला कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालय खुलने के तय समय सवेरे 10 बजे तक विभिन्न शाखाओं के 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्हें चेतावनी देते हुये शो काज़ नोटिस जारी किया गया है। सुश्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने इस माह से सप्ताह में 5 कार्य दिवस घोषित करते हुए हर रोज़ सवेरे 10 बजे दफ्तर खुलने का समय नियत किया है। हर कार्यालय एवं अधिकारी कर्मचारी को इसका पालन अनिवार्य रूप से करना है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा, अधीक्षक श्री सिदार भी उपस्थित थे। आगे भी समय पर दफ्तर खुलने और आम जनता की सुविधा के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों के नियमित निरीक्षण करने को कहा है।