छत्तीसगढ़
बिलासपुर : सगे भाई से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर किया डंडे से मारपीट आरोपी गिरफ्तार..

- बिलासपुर :- प्रार्थी गोलू यादव पिता धनु यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम गिरधौना थाना सकरी जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बड़ा भाई रोजी मजदूरी करता है शराब भी पीता है कि दिनांक 3 4 2022 की रात्रि में शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए बांस के डंडे से मारपीट मारपीट किया बीच बचाव करने प्रार्थी की पत्नी आए तो उससे भी मारपीट किया जिससे प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को चोटे आई एवम घर के लोगों द्वारा समझाने पर जान से मार दूंगा कह कर वहां से चला गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 327 294 323 506 भादवी का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है दौरान विवेचना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस द्वारा आरोपी नरेंद्र यादव को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा को लाकर पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।