बिलासपुर : शारीरिक शोषण कर वाईस रिकार्डिंग को वायरल करने वाले आरोपी व उसके सहयोगी आरोपिया गिरफ्तार…
बिलासपुर : दिनांक 27.09.2022 को प्रार्थिया/पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2017 में करैहापारा में रहने वाले दिलशाद मिर्जा पढाई के संबंध में पीड़िता के घर आता जाता था जिससे प्रार्थीया की जान पहचान दिलशाद मिर्जा से हुई जो धीरे धीरे पहचान बढ़ाकर प्रार्थिया का जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता रहा मना करने पर प्रार्थिया के पिता व भाई को मार देने की धमकी और घर में आकर हंगामा करने की धमकी देता था दिलशाद मिर्जा जबरदस्ती शारीरिक शोषण करते रहा किंतू डर के कारण घटना की बात को किसी को नही बताई थी दिलशाद फिर से प्रार्थिया को मिलने के लिये बोला तब मना कर दी तब आडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और प्रार्थिया की भाभी लकिता थवाईत की ऑडियो भेजा था
लगभग डेढ साल पहले प्रार्थिया की शादी की चर्चा चल रही थी तब लकिता थवाईत द्वारा प्रार्थिया की शादी नही होने दुंगी की धमकी देती थी और शादी को रोकने के लिये दिलशाज मिर्जा और लकिता थवाईत साजिश रचकर पीड़िता की वाईस रिकार्डिंग को वायरल किये है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर जूर्म करना स्वीकार करने से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी :– 1. मिर्जा दिलशाद बेग पिता स्व. दिलदार बेग उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 14 करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
2. लकिता थवाईत उर्फ बुट्टी पिता राजकुमार थवाईत उम्र 27 वर्ष निवासी कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जाँजगीर चॉपा छ.ग.।