छत्तीसगढ़
बिलासपुर : शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार घटना दिनांक से फरार था आरोपी

बिलासपुर : दिनांक 22/04/22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अखिलेश मनहर उर्फ राजु पिता इतवारी मनहर उम्र 30 साल सा० पारा दरीघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के द्वारा शादी करने का झांसा देकर शारीरीक शोषण किया है। जिस पर थाना तोरवा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 10 साल से शादी का वादा कर शारीरीक शोषण कर रहा था अपराध में उ. पुम एवं वरिष्ट पुलिस अधि० श्रीमति पारूल माथुर व अति० पु० अधि० शहर श्रीमान उमेश कश्यप एवं नगर पु० अधि० कोतवाली श्रीमति स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन में थाना तोरवा पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार विवेचना कार्यावाही करते हुये दरोंघाट थाना मरतुरी से दिनांक 26/05/22 को गिरफतार कर न्यायीक रिमाड पर भेजा गया है।