बिलासपुर : शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 03 मोटर सायकल किया गया जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- आज दिनांक 23.06. 2021 को सकरी पुलिस को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सकरी गाम देवरी निवासी नरेन्द्र सूर्यवंशी आये दिन नये नये बाईक में घुम रहा है एवं बाईक बिकी करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा द्वारा टीम गठित कर देवरी निवासी नरेन्द्र सूर्यवंशी के घर का घेराबंदी कर दबिश देकर संदेही नरेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर थाना उपस्थित आकर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा (1) बाईक एक काले रंग का हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस जिसका चेचिस नंबर 05 H16F20258 इंजन नंबर 05H15E19898 एफ डिलक्स मोटर सायकल कमांक सी.जी.10 x 7804
(2) हीरो होण्डा एच चेचिस नंबर MBLHA11ANF9C10550 इंजन नंबर HA11EKF9C10542 (3)एच.एफ.डिल्कस मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLHAAEE9A14004 इंजन नंबर HA11EFE9A13848 को चोरी करना कबुल किया जिस पर से आरोपी के कब्जे से 03 नफर मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय रिमाण्ड में पेश किया गया।
प्रकरण में सउनि जितेश सिंह, प्र.आर.राजेश्वर क्षत्री, आरक्षक शैलेन्द्र साहू, विरेन्द्र साहू, उदय पाटले,सतीश यादव, सत्यार्थ शर्मा, मनीष साहू की विषेश भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये