छत्तीसगढ़
बिलासपुर : शहर के आऊटर क्षेत्र में संचालित ढाबो में अवैध रूप से शराब बिक्री के सूचना पर कार्यवाही..
बिलासपुर : शहर के आऊटर क्षेत्र में संचालित ढाबो में अवैध रूप से शराब बिक्री के सूचना पर एसीसीयू टीम द्वारा बाबा का ढाबा, अपना पंजाबी ढाबा, भवानी ढाबा में रेड कार्यवाही के गई। ढाबा संचालको द्वारा अवैध रूप से देशी, विदेशी शराब विक्रय करते पाये जाने पर आरोपी गण 1. राजेन्द्र ग्वालानी पिता करम चंद ग्वालानी 49 साल सृष्टी समृद्धि कालोनी सकरी 2. विजय पिता बूटी लाल घृतलहरे 38 साल बिल्हा 3. श्रीकांत वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा 40 साल जूनी लाईन बिलासपुर के कब्जे से कुल 27.230 लीटर देशी विदेशी शराब, बीयर कीमती 20,000 रुपये को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हिर्री के सुपुर्द किया किया गया।