बिलासपुर : लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर रतनपुर पुलिस द्वारा पुनः दुकानदारों पर कार्यवाही..

बिलासपुर :- लॉकडाउन के दौरान कॉरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है, जिसके परिपालन में दिनांक 06.05.2021 को रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान अपनी-अपनी दुकानों से नियम विरूद्ध सामान बेंचने वाले निम्न संचालकों के विरूद्ध धारा- 269, 270 भा.द.वि. की कार्यवाही की गई। अपराध कायम कर आरोपी संचालकों की गिरफ्तारी की गई।
ग्राम-नेवसा साहू किराना स्टोर रामचन्द्र साहू पिता- देवी प्रसाद साहू उम्र 40 साल साकिन-नेवसा थाना रतनपुर
ग्राम-सलखा राजेश पान कार्नर- शिवकुमार कश्यप पिता- दिलीप कुमार कश्यप उम्र 31 साल निवासी-सलखा थाना रतनपुर
उक्त किराना दुकान संचालक एवं पान दुकान के संचालक द्वारा दुकान खोलकर दुकान में भीड़ लगाकर सामान पान-गुटखा एवं अन्य सामान बिक्री करते हुए मौके पर पकड़ा गया एवं पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध करते हुए रतनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है, रतनपुर पुलिस द्वारा लाकडाउन, तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भविष्य में भी सक्त कार्यवाही की जायेगी, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रतनपुर में अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में संलग्न है। आज की उक्त कार्यवाही निरीक्षक- हरविंदर सिंह , ए.एस.आई. हेमंत सिंह , प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा , आर. 842 रामलाल सोनवानी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये