बिलासपुर : लूट के दोनो आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में लूट की मशरूका 59,000रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 24.05.2021 के दोपहर 03ः00 बजे प्राथी दीपक दास मानिकपुर मोदी इंटरप्राइजेस का सामान छोड़ने व पैसा वसूली के लिये निकला था। खपरगंज में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकल को ठोकर मारने की बात पर विवाद करते हुये हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया। प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध करते हूए लूट की सूचना तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप को दिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश में त्वरित कार्यवाही करते हूए श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेश बरैया के मार्गदर्शन में निरीक्षक शीतल सिदार थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा मौके पर संदेहीयों की जानकारी लेकर पतासाजी किया गया लूट के संदेही को डबरी पारा सरकण्डा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही अपना नाम राहुल पासी बताये जो अपने साथी अवध साहू के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देकर लूट की रकम को आपस में बांट लेना स्वीकार किया गया। आरोपी राहुल पासी से लूटे गये बैग जिसमें 56000 रूपये नगद, घटना के प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपी अवध साहू से 3000 रूपये लूट का बरामद किया गया है। आरोपियो ं को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी से बरामद मोटर साइकल को चोरी होना पाया गया जिसका जुर्म थाना सरकण्डा में दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 संतोष लोधी, आर0 गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर की अहम् भूमिका रही।
आरोपी:- (01) राहुल पासी पिता संतोष पासी उम्र 20 साल साकिन डबरी पारा तालाब के पास थाना सरकंडा बिलासपुर
(2) अवध साहू पिता राम जी साहू उम्र 30 साल साकिन डबरी पारा स्टेडियम के पिछे थाना सरकण्डा बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये