बिलासपुर : लूट के आरोपी चढे सरकंडा पुलिस के हत्थे, लगातार की जा रही थी आरोपियो की पता तलाश…

बिलासपुर : दिनांक 20.06.2022 को रात्रि 12:30 बजे प्रार्थी देवेन्द्र मिश्रा पिता कृष्ण कुमार मिश्रा उम्र 24 साल साकिन शास्त्री नगर सरकंडा बिलासुपर लोयोला स्कूल तरफ से अपनी एक्टिवा स्कूटी में अपने घर वापस जा रहा था कि बहतराई चौक के पास प्रार्थी एक्टिवा स्कूटी से गिर गया जो वहाँ पर मौजूद अज्ञात आरोपियो द्वारा प्रार्थी को मारपीट कर उसके गले में पहने सोने की चैन को लूट कर फरार हो गये थे कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 394 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश में जुट गई जो पता तलाश दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोने की चैन बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक साहू पिता अमरलाल साहू उम्र 19 साल साकिन बहतराई चौक चिंगराजपारा द्वारा अपने दो नाबालिग साथियो के साथ जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपी के कब्जे से लूटे गये सोने की चैन को बरामद किया गया है। आरोपी/विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार किया गया है। टाण्डेकर, सउनि रमेश ध्रुव प्र.आर.
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हरिशचंद्र विनोद यादव, प्रमोद सिंह, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, अविनाश कश्यप की अहम भूमिका रही।