बिलासपुर : रास्ता रोककर तोड़फोड़ मारपीट रुपय लूट डकैती के फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 25-26.03.2021 के दरम्यानी रात मदनपुर मोड पर रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 06 युवको द्वारा रास्ता रोककर 03 टकों में तोडफोड एंव मारपीट करते हुए डाईवर एंव खलासियों से 12500 रू लूट लेने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें से 05 आरोपी 1. रितिक पाण्डेय 2. आकाश कौशिक, 3. चन्द्रमणी प्रेमी 4. विश्वास उर्फ विक्की दुबे 5. जय कुमार कोशले को पुर्व में ही गिरफतार किया जा चुका था तथा घटना दिनांक से 01 मात्र आरोपी ओमकेश गौतम फरार चल रहा था जिसकी गिरफतारी के लिए मुखबीर लगाये गये थे। आज दिनांक 25.05.2021 को थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी ओमकेश अपने घर आया हुआ है।
इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह व सउनि हेंमत सिंह, की टीम ने मदनपुर गांव में आरोपी के घर में दबिश देकर उसे गिरफतार किया, जिसे आज न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये