छत्तीसगढ़

महासमुंद : 07 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमती 1,40,000 रुपयें )की तस्करी करते 01 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफतार

महासमुंद : आज दिनांक 15.05.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक खेप महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चाैकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया था। थाना/चाैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा बसना से होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना बसना को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी सिटी ग्राउंड के पास पदमपुर रोड बसना के पास एक हीरो एच् अफ डिलक्स जो कि गडफुलझर की तरफ से आ रही थी उक्त मोटरसाइकिल जिस पर 1 व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी रखा हुआ था घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोककर व्यक्ति से नाम पता पूछने अपना नाम राजू लुई पिता आशाराम लुई उम्र 32 वर्ष निवासी बड़े कंजरी थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिसा बताया। ओड़िशा से आने का कारण व प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछे जाने व तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 7 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी द्वारा गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सराईपाली श्री विकास पाटले व निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राखेचा, बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि दुलार सिंह एवं थाना बसना स्टाफ द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी –

(01) राजू लुई पिता आशाराम लुई उम्र 32 वर्ष सा. बड़े कंजरी थाना जगदलपुर जिला बरगद ,ओडिसा

जप्त मशरूका – 01. प्लास्टिक बोरी में 06किलो. 800ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,40,000 रूपये।

02. 01 नग मोटरसाइकिल हीरो एच् अफ डिलक्स हरे रंग का CG04HV5162 कीमति 30000 रूपये ।

03. 1 नग जिओ कंपनी का काले रंग का मोबाइल फ़ोन कीमती 700 रुपये ।

कुल कीमती 1,70,700 रूपये (एक लाख सत्तर हजार सात सौ रुपये)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!