बिलासपुर : बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में….
बिलासपुर : प्रार्थिया कमला पाण्डेय पति स्व. लखन पाण्डेय उम्र 60 वर्ष निवासी शीतला मंदिर चांटीडीह ने थाना सरकण्डा उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शीतला मंदिर चांटीडीह में इसका पुस्तैनी मकान करीब 3 डिस्मिल में बना है, जहां पर पानी का निकासी नहीं होने से उक्त मकान को बिक्री कर नया मकान खरीदी करना चाहती थी, शीतला मंदिर पूजा करने जाने से पुजारी पंकज परासर दुबे से जान पहचान होने से इस संबंध में चर्चा की थी जो इसके पुस्तैनी मकान को बिकी कराकर डीएलएस कॉलेज के पास नया मकान दिखाकर उक्त मकान को दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके झांसे में महिला आ गई, जिससे पंकज परासर दुबे ने इसके पुस्तैनी मकान को 12,00,000 रु. में बिक्री करवा दिया और बिक्री रकम मे से NEFT के माध्यम से तथा नगदी 50000 रु. कुल 9 लाख 17 हजार रूपये अपने पास रख लिया एवं दुसरा मकान नहीं दिलाया है,
इस प्रकार पंकज परासर दुबे ने महिला का पुस्तैनी मकान को बिक्री कराकर नया मकान दिलाने के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी किया है, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज परासर दुबे के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिसके पालन में आरोपी की धरपकड़ हेतु थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी पंकज परासर दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।