बिलासपुर : बलात्कार एंव अप्राकृतिक कृत्य का फरार आरोपी गिरफ्तार, लगातार गिरफ्तारी से लुक छिप रहा था आरोपी..

बिलासपुर : प्रकरण की प्रार्थीया उम्र 35 वर्ष ने लिखित रिर्पोट दर्ज कराया की जरहाभाटा रोड पर एक लड़के से लिफ्ट लेकर अपनी बच्ची के साथ आ रही थी की उक्त लडका अपने साथ अपने घर पर ले जाकर कमरे से फाईल को लाने को बोलकर कमरे में जबरजस्ती मेरे साथ शरीरिक संबध बनाया था,उसकी बेटी 12 वर्षीय नाबालिक के साथ आरोपी गलत काम करने लगा, जिसे प्रार्थीया ने जाकर भागने के लिये बोला तो,उक्त लडका जिसका नाम प्रिंस मलिकहै के घर के दरवाजा को बाहर से बन्द कर उसका मोबाईल फोन को ले आये जिसे लेने के लिये किराना की दुकान पर आया जहाँ से मोबाईल को लेकर भाग गया रिर्पोट पर अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया। प्रकरण के आरोपी प्रिंस धटना के बाद से पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार था,पुलिस के द्वारा आरोपी के घर पर कई बार दबिश दिया गया आरोपी बच कर निकल जाता था,आरोपी पथरिया का मूल निवासी है।जो बिलासपुर पर अकेले रह कर एम आर की ट्रेनिंग ले रहा था,आरोपी को दिनांक 22.08.2021 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर पर आया है ईस सूचना पर आरोपी के घर की घेरा बन्दी कर रेड कर आरोपी प्रिंस मलिक को पकडा गया जिससे पुछताछ करने पर धटना को करना स्वीकार किया है।
आरोपी के मेमोरण्डम के अधार पर मो० सा० क्र० सी जी 10 यू 5918 व आर सी बुक,कपडा (गमछा)को जप्त किया गया विवेचना पर आरोपी प्रिंस मलिक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पेश किया गया।आरोपी की गिरफ्तारी पर निरी0 शनिप रात्रे सउनि अवधेश सिंह प्र0 आर0 रोहित भारद्वाज,किशोर वानी,शिव कुमार, की विशेष येगदान था।