बिलासपुर : प्रो.इजी एजेंसी व्यपार विहार के मैनेजर के द्वारा 47 लाख रूपये गबन करने पर रायपुर से गिरफ्तार..

बिलासपुर : प्रार्थी मोईन वनक पिता सीराज वनक उम्र 35 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस के पास तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग., प्रोपराईटर इजी एजेंसी व्यपार विहार बिलासपुर में संचालित है मनोज कुमार डोंगरे जो वर्ष 2019 से 2020 तक कंपनी में बतौर मैंनेजर था, उक्त कंपनी में द्वारा खाद्य तेल को अन्य कंपनियों से मंगाकर व्यपारियों से आर्डर लेकर उनके पास खाद्य तेय भेजवाया करता था, तथा पैसा का वसूली भी मैंनेजर के द्वारा किया जाता था व्यापारियों से रूपये लेकर माल नहीं छोडने पर एवं अपना मोबाईल बंद कर देने पर कंपनी में हिसाब-किताब करने से पता चला की पूर्व मैंनेजर मनोज डोंगरे के द्वारा 47,30,376 रूपये गबन किया गया है।
प्रार्थी की लिखित शिकायत पर थाना तारबाहर में अरोपी के विरूद्ध धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी की पता साजी की जा रही थी जो कायमी दिनांक से फरार थे। ऐसी स्थिति में गठित टीम व मुखबीर के द्वारा आरोपी की बदली हुई निवास स्थान की जानकारी हासिल किया गया।
रेड कार्यवाही में गोकुल नगर वृंदावन कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर छ.ग. से आरोपी मनोज कुमार डोंगरे पिता फुलचंद डोंगरे उम्र 40 वर्ष निवासी उतरदा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छ.ग. को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपीः–मनोज कुमार डोंगरे पिता फुलचंद डोंगरे उम्र 40 वर्ष निवासी उतरदा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छ.ग. हा.मु. गोकुल नगर वृंदावन कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर छ.ग.